IPL 2023, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार शाम को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक जड़ा और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
केएल राहुल ने पाई ये उपलब्धि
केएल राहुल आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल ने जैसे ही 30 रन बनाए वह सबसे कम 105 पारियों में 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। गेल ने 112 पारियों में यह कारनामा किया था। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली की 128 पारियों को भी पीछे छोड़ दिया।
इस मैच में पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का 32वां अर्धशतक है।अपनी पारी के दौरान उन्होंने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी भी की।टिककर बल्लेबाजी कर रहे राहुल 55 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए केएल राहुल की 74 रन की पारी की मदद से 159/8 का स्कोर बनाया।जवाब में पंजाब किंग्स ने सिकंदर रजा के अर्धशतक (57) की बदौलत 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।