IPL 2023: आईपीएल 2023 में केकेआर के सुनील नारायण ज्यादा विकेट नहीं निकाल पाए हैं। साथ ही बल्ले से भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके। कुल मिलाकर उनके लिए आईपीएल 2023 का सीजन अच्छा नहीं गया, जबकि इस दिग्गज को केकेआर ने लगातार मौके दिए हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। इस मुकाबले के बाद उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वह इस सीजन ज्यादा विकेट नहीं ले सके।
सुनील नारायण ने दिया ये जवाब
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद सुनील नारायण ने बताया कि आखिर क्यों वह इस सीजन ज्यादा विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो पाए। इस सीजन के दौरान संघर्ष करने को लेकर उन्होंने कहा कि 'इस सीजन मैं उतना बेहतर नहीं कर पाया, क्योंकि शायद पिचें इस सीजन अच्छी हैं और अतिरिक्त बल्लेबाज के आने से भी फर्क पड़ा, हालांकि उसको काउंटर करने के लिए हमें उसी हिसाब से खेलना भी होगा।
चेन्नई के खिलाफ सुनील नारायण ने 4 ओवर में महज 15 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के बाद नारायण ने कहा कि 'आपको प्लानिंग के साथ उतरना होता है, लेकिन कई बार आपको चीजें सिंपल रखनी चाहिए और अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए।'
चेन्नई के खिलाफ चटकाए 2 विकेट
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को चेपॉक में हुए मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए 11वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट दिलाया था। नारायण ने सबसे पहले अंबाती रायुडू को 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद इस ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने मोईन अली को भी क्लीन बोल्ड कर दिया था।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके ही घर में हरा दिया। सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन बनाए थे। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।