CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानिए कौन किस पर भारी
Chennai Super Kings and Rajasthan Royals
CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होगी। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है। अब तक दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन में तीन-तीन मुकाबले खेले हैं, जहां दोनों टीमों को दो में जीत और एक-एक में हार का सामना करना पड़ा है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं तो 11 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। खास बात यह है कि इन दोनों टीमों के बीच ही आईपीएल इतिहास का पहला फाइनल मैच खेला गया था। जहां जीत राजस्थान रॉयल्स को मिली थी।
चेन्नई का चेपॉक में अच्छा रिकॉर्ड
खास बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स का अपने होम ग्राउंड में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। चेन्नई ने यहां पिछले 20 में से 17 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि वह केवल तीन मैच ही हारी है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए यहां जीत हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। जबकि चेन्नई इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है। चेन्नई अपना पहला मुकाबला हारने के बाद बाकि के दोनों मैच जीत चुकी है।
राजस्थान भी फॉर्म में
हालांकि राजस्थान रॉयल्स भी वापस फॉर्म में वापसी कर चुकी है। राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी, लेकिन दूसरा मुकाबला वह पंजाब किंग्स से हार गई थी। हालांकि तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत की लय फिर से पकड़ ली है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.