IPL 2023: Harry Brook का भौकाल, 12 चौके 3 छक्के ठोक लगाई सीजन की पहली सेंचुरी
IPL 2023 First Century by Harry Brook Against KKR
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बल्ले से कहर बरपाते हुए सीजन की पहली सेंचुरी ठोक दी है। ईडन गार्डन के मैदान पर इस बल्लेबाज ने केकेआर के खिलाफ 55 गेंद में शतक पूरा किया। ब्रूक ने पहली ही गेंद से आक्रमण शुरू किया था, बीच में उन्होंने स्पिनर्स को बढ़िया खेला और आखिर में फिर तूफानी बैटिंग का नजारा पेश करते हुए शतक ठोक दिया।
हैरी ब्रूक ने नाबाद शतक बनाकर वापस लौटे। उन्होंने 12 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए हैं। अगर मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 228 रन बना लिए हैं। यह इस सीजन का सबसे हाई स्कोर भी है। हैदराबाद के लिए ब्रूक के अलावा कप्तान एडिन मार्करम ने भी तूफानी फिफ्टी बनाई।
और पढ़िए - ‘ऋषभ पंत मजबूत…’, निकोलस पूरन ने अपने एक्सीडेंट का अनुभव साझा कर चैंपियन को दिया मोटिवेशन
नीलामी के दौरान 13 करोड़ 25 लाख में बिके थे ब्रूक
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13 करोड़ 25 लाख की मोटी रकम में खरीदा था। वह शुरुआती तीन मैच में सिर्फ 29 रन ही बना पाए थे। लेकिन चौथे मैच में डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस वाले इस खतरनाक बल्लेबाज ने तबाही मचा दी और तूफानी शतक ठोक दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (सी), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (डब्ल्यू), एन जगदीसन, नीतीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.