IPL 2023, DC vs RR: पहली जीत दर्ज करने राजस्थान के खिलाफ उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ऐसे देख सकेंगे लाइव
IPL 2023, DC vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को दोपहर में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे होगी।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में है वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। इस मैच में एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
IPL 2023, DC vs RR Live Telecast: टीवी पर ऐसे देखें लाइव ?
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
IPL 2023, DC vs RR Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव ?
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच को आप मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स:
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिली रोसो, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल साल्ट, लुंगी नगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी, यश धुल।
राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौर, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, जो रूट, डोनोवन फरेरा, केसी करियप्पा, अब्दुल बासित, ओबेद मैकॉय, आकाश वशिष्ठ, संदीप शर्मा, एडम जम्पा, मुरुगन अश्विन।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.