IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इससे ठीक एक दिन पहले आईपीएल में शामिल सभी टीमों के कप्तानों ने एक साथ फोटो शूट कराई है। इस दौरान 9 कप्तान अपनी-अपनी टीम की नई जर्सी में दिखे। इस दौरान MI के कप्तान रोहित शर्मा नदारद दिखे। इस फोटो में महेंद्र सिंह धोनी से लेकर हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शिखर घवन समेत कई दिग्गज नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 31 मार्च से शुरू होगा। कुल 12 शहरों में मैच होंगे। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इससे पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया आदि कलाकार परफॉर्म भी करेंगे।
और पढ़िए - ODI world cup 2023: फ्लॉप होने के बाद भी विश्वकप खेलेंगे सूर्या, इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा