IPL 2023: आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला हारने वाली मुंबई इंडियंस दूसरे मैच में शनिवार को सीएसके से भिड़ेगी। इस मुकाबले से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ी सलाह दी है। डिविलियर्स ने बताया कि सूर्या को क्या करना चाहिए?
एबी डिविलियर्स ने सूर्या को दी ये सलाह
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान एबी डिविलियर्स ने कहा "सूर्यकुमार यादव इस वक्त उस फेज में हैं जहां पर उन्हें कुछ करने की जरूरत है। हालांकि उन्हें पैनिक नहीं होना चाहिए और अपने गेम प्लान में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। इतने सालों से वो जिस तरह से खेल रहे थे, वैसा ही खेलना चाहिए।"
आईपीएल 2022 में सूर्या ने मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मैचों में 303 रन बनाए थे। लेकिन सूर्या इस बार उस लय में नहीं दिख रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ इस सीजन के पहले ही मैच में सूर्या ने 16 गेंद पर 15 रन बनाए थे। वह सिर्फ एक चौका मार पाए थे और माइकल ब्रेसवेल का गेंद पर शाहबाज अहमद को कैच थमा बैठे थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में फ्लॉप थे सूर्या
सूर्या आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्या का बल्ला वनडे में खामोश रहा है। वह पिछले 3 वनडे में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
सूर्यकुमार यादव मैदान की चीरों दिशाओं में शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। उनकी तुलना मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स से होती रही है। हाल में इन दोनों खिलाड़ियों ने मुलाकात भी की थी। मुंबई इंडियंस को सूर्या से उम्मीद है कि वह इस सीजन बढ़िया रन बनाएं, जिसका फायदा टीम को प्लेऑफ तक पहुंचने में होगा।