TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Indonesia Open Badminton: पीवी सिंधु का बदला, लोकल प्लेयर ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को सीधे सेटों में हराया

Indonesia Open Badminton: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के पहले राउंड में जीत हासिल की है। पीवी सिंधु ने ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के खिलाफ अपने पिछले दो मुकाबलों में मिली हार का बदला ले लिया। सिंधु ने इंडोनेशिया की तुनजुंग को 21-19, 21-15 से हराया। ये मैच मात्र 28 मिनट […]

Indonesia Open Badminton: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के पहले राउंड में जीत हासिल की है। पीवी सिंधु ने ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के खिलाफ अपने पिछले दो मुकाबलों में मिली हार का बदला ले लिया। सिंधु ने इंडोनेशिया की तुनजुंग को 21-19, 21-15 से हराया। ये मैच मात्र 28 मिनट चला। तुनजुंग ने सिंधु को पहले स्पेन मास्टर्स में और पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में हराया था। लेकिन मंगलवार को इंडोनेशियाई खिलाड़ी को सिंधु ने रौंदकर रख दिया। पहले सेट में सिंधु ने 21-19 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में भी सिंधु हमलवार रही। सिंधु ने अपनी हमलावर प्रवृत्ति को हवा दी, जिससे तुनजुंग ने गलतियां कीं। नेट प्ले, स्मैश में भी सिंधु ने कमाल का खेल दिखाया और दूसरा सेट 21-15 के अंतर से जीत लिया। मैच के बाद पीवी सिंधु ने कहा, मैं पिछली दो हार की तुलना में अधिक तैयार थी। मैं फोरकोर्ट और बैककोर्ट में अनुमान लगाने में सक्षम थाी, और कोनों को बेहतर ढंग से कवर करने में सक्षम थी। अब सिंधु का अगला मैच ताई त्ज़ु-यिंग खेलेंगी।


Topics:

---विज्ञापन---