Asian Games 2023 Semifinal: भारत की सीनियर टीम जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में जुटी है। दूसरी तरफ भारत की युवा टीम रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतर चुकी है। मंगलवार को इस युवा टीम ने नेपाल को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब 6 अक्टूबर को टीम का सेमीफाइनल में बांग्लादेश के साथ मुकाबला होगा।
सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगी भिड़ंत
भारतीय टीम ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहले एंट्री कर ली थी। उसके बाद चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मैच होगा। वहीं पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी। अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मैच जीत जाते हैं तो 7 अक्टूबर को फाइनल में हाईवोल्टेज भिड़ंत दिख सकती है।
अगर क्वार्टरफाइनल की बात करें तो भारतीय टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिले थे। यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो रिंकू सिंह ने अंत में ताबड़तोड़ फिनिश के साथ स्कोर 200 पार पहुंचाया था। इसके बाद गेंदबाजी में आवेश खान के तीन विकेट और साई किशोर व रवि बिश्नोई की किफायती गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 23 रनों से यह मैच जीत लिया था।
साई किशोर इंटरनेशनल डेब्यू पर हुए इमोशनल
आर. साई किशोर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे और मंगलवार को नेपाल के खिलाफ उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। इस मैच से पहले राष्ट्रगान में अपना डेब्यू मैच खेलने से पहले किशोर के आंसू छलक आए। वह भारत की जर्सी में थे और समझ सकते हैं कि इस खिलाड़ी के लिए यह कितना इमोशनल मौका था। उनके इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। दिनेश कार्तिक ने भी इसको लेकर इमोशनल पोस्ट लिखा और बताया कि आर. साई किशोर को भारतीय जर्सी में देखने के लिए वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अपने डेब्यू मैच में साई किशोर ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट भी लिया था।
यह भी पढ़ें:-वर्ल्ड कप से पहले ICC रैंकिंग में बदलाव; सिराज और गिल को हुआ नुकसान, बाबर आजम का फायदाRohit Sharma-Babar Azam: रोहित शर्मा और बाबर आजम की मुलाकात, इस खास प्रोग्राम के लिए पहुंचे अहमदाबाद