India vs Zimbabwe head-to-head: भारत और जिम्बाब्वे की बीच आज पहला वनडे मैच खेला जाना है। इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस को काफी दिनों से इंतजार था। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है। पिछले 25 सालों से टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी है।
औरपढ़िए - India vs Zimbabwe: पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानें कौन करेगा ओपनिंग
1997 से अजेय है टीम इंडिया
रिकॉर्ड उठाकर देखें तो भारत 1997 के बाद से अब तक जिम्बाब्वे में एक भी सीरीज नहीं हारा है। इस दौरान टीम इंडिया ने चार बार मेजबान टीम को हराया है। 1998 में भारत टीम तीसरी बार जिम्बाब्वे गई थी। तब तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था, इसके बाद मेन इन ब्लू 2013 में जिम्बाब्वे गई, फिर 2015 और 2016 में दौरा किया और हर बार जीतकर ही वापस लौटी।
IND बनाम ZIM आमने-सामने
दोनों टीमें अब तक 63 वनडे मैचों में भिड़ चुकी हैं। जिनमें से भारत ने 51 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 10 गेम जिम्बाब्वे के पक्ष में गए हैं। दो मैच टाई में समाप्त हुए हैं।