India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। वहीं इन तीनों ही फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई ने अलग-अलग कप्तान चुना है।
टेस्ट में रोहित शर्मा, वनडे में केएल राहुल और टी20 में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को भी टीम में पहली बार जगह मिली है। बता दें, साई सुदर्शन को वनडे टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: युजवेंद्र चहल की टीम में हुई वापसी, वनडे विश्व कप में जगह नहीं मिलने पर छिड़ी थी बहस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं साई सुदर्शन
बता दें, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। उनको वनडे टीम में शामिल किया गया है। अब साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू करने के लिए तैयार है। साई सुदर्शन को साल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। अभी तक सुदर्शन ने आईपीएल में 13 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 507 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका आईपीएल में बेस्ट स्कोर 96 रन है।
फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में रहा शानदार प्रदर्शन
साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 मैच खेले है जिसकी 19 इनिंग्स में 829 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और तीन अर्धशतक निकले है। वहीं साई का बेस्ट स्कोर 179 रन का रहा है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 22 मैच खेले है और 1236 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।