India Tour of Bangladesh: टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश का दौरा करने वाली है जिसके लिए बीसीसीआई ने आज स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। बीसीसीआई द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक टेस्ट और वनडे दोनों टीमों की कप्तानी रोहित शर्मा ही करने वाले हैं।
अभीपढ़ें– Dewald Brevis: 13 चौके..13 छक्के..19 साल के ‘बेबी डीविलियर्स’ ने 57 गेंदों में 162 रन ठोककर रचा इतिहास, देखें VideoIndia ODI Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
India Test Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।
अभीपढ़ें– AFG vs SL: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
4 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच होंगे मैच
बीसीसीआई द्वारा पहले जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और तीन वनडे मैच के सीरीज 4 दिसंबर 2022 को शुरू होगी और 26 दिसंबर 2022 को खत्म होगी। इसमें पहले वनडे सीरीज होगी और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैच 4 दिसंबर, 7 दिसंबर और 10 दिसंबर 2022 को खेले जाएंगे वहीं दो टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर और 22 से 26 दिसंबर 2022 के बीच खेले जाएंगे।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें