अब एयरलाइंस का नया कारनामा, पैरा-एथलीट सुवर्णा राज को नहीं दी व्हीलचेयर
पैरा-एथलीट सुवर्णा राज
India para-athlete Suvarna Raj: अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो एयरलाइंस पर व्हीलचेयर देने में आनाकानी करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को उन्होंने नई दिल्ली से चेन्नई के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ली। इस दौरान उन्होंने 10 बार प्लेन के गेट पर प्राइवेट व्हीलचेयर देने की रिक्वेस्ट की। लेकिन एयरलाइंस ने उनकी बात नहीं सुनी।
पर्सनल व्हीलचेयर की जगह केबिन व्हीलचेयर
अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने आगे कहा कि मैं लगातार खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए फ्लाइट से आती-जाती रहती हूं। लेकिन हर बार अलग-अलग एयरलाइंस में मेरे साथ ऐसा ही होता है। उनका कहना था कि जब कभी मैंने पर्सनल व्हीलचेयर की मांग की वहां केवल केबिन व्हील चेयर ही रख दी जाती हैं। जबकि यह नियम है कि आप अपनी पर्सनल व्हीलचेयर ले सकते हैं।
सुरक्षा जांच के नाम पर दुर्व्यवहार
मीडिया को दिए बयान में सुवर्णा राज ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट में मेरे कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी मेरा अनुरोध नहीं माना गया और मुझे पर्सनल व्हीलचेयर मुहैया नहीं करवाई गई। उनका कहना था कि सुरक्षा जांच के नाम पर उन्हें और उनके साथ खिलाड़ियों को कई बार व्हील चेयर से उठाया जाता है, जो गलत है। वह कहती हैं कि हम लोग स्मार्ट सिटी बना रहें हैं, लेकिन हम लोगों का दिमाग कब स्मार्ट होगा? हम लोग अपनी संवेदनशीलता खोते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: विश्व कप मैचों के लिए समय का ऐलान, जानें कितने बजे से खेला जाएगा भारत का मुकाबला
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बन गए चौथे भारतीय
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.