IND vs WI Live: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। भारतीय टीम आज पहले बॉलिंग करेगी। वहीं पहले मैच में चोट की वजह से नहीं खेली, टीम इंडिया की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना आज का मैच खेल रही है।
वेस्टइंडीज ने बनाए 118 रन
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया को अब जीत के लिए 119 रन बनान होंगे। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की। टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले। जबकि रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार को भी एक-एक विकेट मिला। जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में मिला। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। जिससे वह ज्यादा स्कोर नहीं बना पाए।
औरपढ़िए - IND vs WI, Women’s T20 World Cup: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, टी-20 में 100 विकेट लेने वाली बनी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
पहला मुकाबला जीत चुकी है इंडिया
इंडिया ने महिला टी-20 विश्वकप में शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हरा चुकी है। जबकि आज इंडिया की नजरें लगातार दूसरा मैच जीतने पर होंगी। भारतीय टीम इंडिया इस वक्त शानदार लय में चल रही है। वहीं आज टीम इंडिया में महिला आईपीएल में सबसे महंगी बिकने वाली प्लेयर स्मृति मंधाना की वापसी भी हो गई है।