TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

IND vs WI: भारत ने 4-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा, फाइनल में विंडीज को 88 रन से रौंदा, छा गए ये गेंदबाज

नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए टी 20 सीरीज के फाइनल मुकाबले (IND vs WI) में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में विंडीज को 88 रन से रौंद डाला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने […]

नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए टी 20 सीरीज के फाइनल मुकाबले (IND vs WI) में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में विंडीज को 88 रन से रौंद डाला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 40 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के ठोक कुल 64 रन बनाए। वहीं ईशान किशन 11 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा ने 38, संजू सैमसन ने 15, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28, दिनेश कार्तिक ने 12 और अक्षर पटेल ने 9 रन बनाए। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 188 रन का स्कोर किया। विंडीज को लगे एक के बाद एक झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर में ओपनर जेसन होल्डर को डक पर चलता कर दिया। इसके बाद शारमाह ब्रुक्स भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर्स के विकेट गिरने के बाद विंडीज का पतछड़ चलता रहा और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। शिमरोन हेटमायर ही 56 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 15.4 ओवर में महज 100 रन पर आउट हो गई। और पढ़िए -CWG 2022: नीरज चोपड़ा के दोस्त ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने एंडरसन पीटर्स को पछाड़ा रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल छाए खास बात ये रही कि भारत की ओर से सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिए। रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट निकाले। अक्षर पटेल ने तीन ओवर में महज 15 रन दिए और 3 विकेट चटका डाले। अर्शदीप सिंह, आवेश खान और हार्दिक पांड्या को कोई विकेट नहीं मिला। भारतीय टीम अब जिम्बाव्वे दौरे की तैयारी करेगी। पहला वनडे 18 अगस्त को खेला जाएगा।     और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.