TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs SL: दूसरे वनडे में मिलेगा सूर्यकुमार यादव को मौका? ये हो सकती है Team India की Playing XI

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे आज खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। वहीं, लंका की टीम सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी। सूर्या को मिलेगा मौका? […]

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे आज खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। वहीं, लंका की टीम सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी।

सूर्या को मिलेगा मौका?

भारत ने पहले वनडे को 67 रनों से जीता था। अगर टीम इंडिया आज मैच जीत लेती है तो सीरीज पर 2-0 का कब्जा हो जाएगा। इस मैच में फिर से सबरी नजर सूर्यकुमार यादव पर होगी। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्या को क्या रोहित वनडे में भी मौका देंगे? ये सबके मन में सवाल है। लेकि इसके आसार कम ही दिखते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, पहला मैच नहीं खेलेगा तूफानी गेंदबाज

---विज्ञापन---

केएल राहुल पिछले मैच में नए भूमिका में नजर आए थे। वह मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए। अगर रोहित को सूर्या को मौका देना है तो राहुल के जगह पर देनी होगी। क्योंकि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर बैठाना उनके साथ न्याय नहीं होगा।

ईडन गार्डन्स के रिकॉर्ड

ईडन गार्डन्स की बात करें तो इस मैदान पर भारतीय टीम पिछले 5 साल से नहीं हारी है। उसे पिछली हार 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। भारत ने इस मैदान पर 21 वनडे खेले हैं। इनमें से उसे 12 में जीत मिली है। 8 में उसे हार मिली है। एक नो रिजल्ट रहा है।इस मैदान पर भारत-श्रीलंका के बीच अब तक 5 वनडे खेले गए हैं। इनमें भारत ने 3, श्रीलंका ने 1 जीता है। जबकि एक बेनतीजा रहा है।

मैच में भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

और पढ़िए –IPL 2023: सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत पर दिया बड़ा बयान, जानिए आईपीएल खेल पाएंगे या नहीं

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका/लाहिरू कुमारा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(link)


Topics:

---विज्ञापन---