IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मैच तिरुवनन्तपुरम में खेला जा रहा है। मैच में भारत के ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है। गिल का ये दूसरा वनडे इंटरनेशनल शतक है। गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस दौरान गिल ने 11 चौके और दो छक्का लगाया।
औरपढ़िए –श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम
रोहित शर्मा फिर चुके
टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा एक बार फिर से जमने के बाद विकेट गंवा बैठे। रोहित ने 42 रन बनाए। रोहित शर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे।
कप्तान रोहित शर्मा के विकेट के बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की।