IND vs SL: एशिया में टीम इंडिया का आज श्रीलंका से मुकाबला होना है। दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि जो भी टीम हारेगी वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। एक तरफ जहां श्रीलंका लगातार दूसरी जीत हासिल कर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। तो वहीं दूसरी तरफ रोहित ब्रिगेड जीत के साथ फाइनल की राह आसान करना चाहेगी।
टीम इंडिया करेगी ये बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया अपना विकेटकीपर बदल सकती है। आज के मैच में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है। पंत पाकिस्तान के खिलाफ गलत शॉट खेलकर आउट हुए थे। उन्होंने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया, ऐसे में इनफॉर्म बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मौका मिलेगा।
अभीपढ़ें– 'अरे हाथ तो छोड़...'पाकिस्तानी फैंस के साथ रोहित शर्मा ने किया मजाक
भारत और श्रीलंका के बीच मैच दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।