IND vs SA: क्यूट स्माइल लिए 5 ओवर खेलने मैदान पर पहुंचे ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक की लग गई क्लास
IND vs SA Rishabh Pant
नई दिल्ली: चेहरे पर क्यूट स्माइल और दिल में कुछ कर दिखाने का जोश...बीच मैच टीम इंडिया में ऋषभ पंत की एंट्री क्या हुई क्रिकेट फैंस गदगद हो गए। दरअसल, दिनेश कार्तिक 16 वें ओवर की शुरुआत में थोड़ा दर्द में दिख रहे थे।
कॉन्फिडेंट दिखे पंत
इसके बाद पंत को बुलाया गया और उन्होंने कीपर के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली। भारत की बल्लेबाजी के दौरान पंत पर्थ की ठंडी हवा में अपने ऊपर एक बड़ा सफेद तौलिया लेकर डग आउट में बैठे थे। उन्होंने इशारा मिलते ही कैप पहनी और मैदान पर पहुंच गए। इस दौरान पंत काफी कॉन्फिडेंट दिखे।
अभी पढ़ें – IND vs SA: गेंद पढ़ी, घुटना मोड़ा…फिर सिर के ऊपर से उठाकर सूर्या ने ठोक डाला नायाब छक्का, देखें वीडियो
दिनेश कार्तिक की लग गई क्लास
हालांकि पंत के आने के बाद दिनेश कार्तिक की ट्विटर पर क्लास लग गई। क्रिकेट फैंस का कहना है कि जब कार्तिक अपने पिछले दो मैचों में सिर्फ 7 रन ही बना सके हैं तो ऐसे में अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उन पर फैसला लेना चाहिए। कार्तिक की जगह अब पंत को मौका मिलना चाहिए। कार्तिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 गेंदों में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए।
असरदार साबित हो सकते हैं पंत
एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा, ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के बजाय केएल राहुल को जगह देने और ट्विटर पर नफरत का एहसास करने के बाद अंतिम 5 ओवरों में शांत करने का तरीका ढूंढ़ा है। वहीं एक यूजर ने कहा, अगले मैच में कार्तिक की जगह पंत को मौका देना चाहिए। टीम इंडिया में वैसे भी लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों की कमी है। ऐसे में पंत असरदार साबित हो सकते हैं।
अभी पढ़ें – IND vs SA: भारी न पड़ जाए टीम इंडिया की ये हार…बढ़ गई सेमीफाइनल की चुनौती, जानिए समीकरण
आ गया है पंत का वक्त
भारत के दिग्गज कपिल देव ने भी इसकी पैरवी की है। कपिल देव ने मैच से पहले पंत के लिए कहा, मैं कहना चाहता हूं कि चूंकि हमारे पास ऋषभ पंत हैं, अब समय आ गया है कि भारत को उनकी जरूरत है। ऐसा लगा जैसे दिनेश कार्तिक को काम मिल जाएगा, लेकिन विकेटकीपिंग को भी ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि अगर भारत के पास टीम में बाएं हाथ का विकल्प होता, तो यह टीम पूरी लगती।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.