IND vs SA ODI: बैक इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल
IND vs SA ODI Deepak Chahar Washington Sunder
IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज (IND vs SA ODI) का दूसरा मैच रविवार को खेला जाना है। इस मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं वहीं बीसीसीआई ने उनके रिप्लेस्मेंट का भी ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक दीपक चाहर की जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।
अभी पढ़ें – PAK vs NZ: फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर आजम, 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर उड़ाए कीवियों के होश
बता दें कि दीपक चाहर को बैक में इंजरी हो गई है जिसके चलते वे पहला वनडे मैच भी नहीं खेले थे। वहीं उन्हें चोटिल होने के चलते अगले दोनो मैचों से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह बेहतरीन ऑलराउंडर 23 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। सुंदर इससे पहले भी भारत की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 40 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें से 31 टी20 थे।
सीरीज़ में बराबरी करने उतरेगी भारतीय टीम
वहीं पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के सामने मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम रविवार को सीरीज में एक-एक की बराबरी करने उतरेगी। टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहबाज एहमद इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं। मैच रांची में खेला जाएगा।
अभी पढ़ें – NZ vs PAK: ऑफस्टंप के बाहर ओवर पिच गेंद, घुटने टेक बाबर आजम ने लगाया करारा कवर ड्राइव, देखें वीडियो
पहले मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया था और बारिश के चलते मैच 40 ओवर का कर दिया गया था। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका ने 250 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 240 रन ही बना पाई। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में संजू सैमसन का काफी योगदान रहा। उन्होंने 86 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीता ना सके।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.