नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला गया पहला वनडे मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 रन से जीत लिया। साउथ अफ्रीका ने भारत को 40 ओवर में 250 रनों का लक्ष्य दिया, टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी। हालांकि संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया।
संजू सैमसन की शानदार पारी
संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के ठोक 86 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। वे अंत तक टिके रहे, हालांकि टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए फिर भी उनकी स्पिरिट ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। लास्ट ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी। संजू ने इस ओवर में 19 रन ठोके, हालांकि टीम के लिए ये नाकाफी साबित हुए।
अभीपढ़ें– IND-W vs PAK-W: कप्तान हरमनप्रीत की वापसी, इस ओपनर को दिखाया गया बाहर का रास्ता
ईशान किशन ने ठोके 50 रन
संजू के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। कप्तान शिखर धवन 4, शुभमन गिल 3, रुतुराज गायकवाड़ 19 और ईशान किशन 20 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 50 रन ठोके। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंदों में 33 रन बनाए। कुलदीप यादव, आवेश खान और रवि बिश्नेाई भी कुछ खास नहीं कर पाए और अंतत: टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हार गई।
अभीपढ़ें– T20 World Cup से पहली न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, इनफॉर्म ऑलराउंडर चोटिल, सीरीज से भी हुआ बाहर
ये रहा बड़ा कारण
टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण खराब फील्डिंग रही। टीम इंडिया ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के कई कैच छोड़े। इसी के साथ कई बार खराब फील्डिंग के चलते रन लुटाए गए। क्लासेन ने 65 गेंदों में 74 और मिलर ने 63 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेली। बहरहाल, दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस तरह वापसी करती है।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें