IND vs SA ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे आज दिल्ली में खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले में शिखर धवन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। शिखर धवन के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया और साउथ अफ्रीका को 99 रनों पर आलआउट कर दिया है। मेहमान टीम सिर्फ 27.1 ओवर ही खेल सकी।
साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ यह सबसे छोटा स्कोर है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव ने लिए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने भी 2-2 विकेट लिए। आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को विकेट नहीं मिला।
अभीपढ़ें– Ind Vs Sa 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर हराने में Team India को लगे इतने साल, सीरीज पर 2-1 से कब्जा
ताश के पत्तों की तरह बिखरी साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे पहले झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा। वह 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मेहमान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई। टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने 34 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। हालांकि उन्हें शाहबाज अहमद ने चकमा देकर बोल्ड किया।
शाहबाज अहमद ने ऐसे दिया हेनरिक क्लासेन को चकमा
दरअसल, भारत के लिए 26वां ओवर शाहबाज अहमद लेकर आए थे। इस वक्त तक क्लासेन 41 गेंद पर 23 रन बाकर खेल रहे थे। उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर क्लासेन को चकमा दे दिया। स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी कर रहे शाहबाज ने तीसरी गेंद सटील लाइन पर डाली। जिस पर बल्लेबाज ने हटकर ऑफ की तरफ चौका मारने की कोशिश, जिसमें वह नाकाम हुए और गेंद सीधा मिडिल स्टंप पर जा लगी।
India Playing 11
शिखर धवन (c), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (WK), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
अभीपढ़ें– Syed Mushtaq Ali Trophy: कर्नाटक के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 14 चौके-6 छक्के ठोक कूट डाला ताबड़तोड़ शतकSA Playing 11
क्विंटन डी कॉक (WK), जेनमैन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (C), मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें