नई दिल्ली: टीम इंडिया ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम महज 99 रन पर आउट हो गई। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से सफलता हासिल की। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में जमकर डांस किया।
अभीपढ़ें– FIFA U-17 World Cup: टीम इंडिया की करारी हार, यूएसए ने 8-0 से दी शिकस्त
जीत के जश्न का वीडियो वायरल
धवन ने इस जश्न का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वह और टीम के अन्य खिलाड़ी बोलो तारा रा रा पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही गाना शुरू होता है, डांस के लिए तैयार टीम इंडिया के खिलाड़ी एक्शन में आते हैं और एनर्जी से लबरेज हो जाते हैं। पीछे से तौलिया फेंकी जाती हैं और सब इस डांस में मदमस्त हो जाते हैं। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन समेत सभी खिलाड़ी जमकर कदम थिरकाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। धवन ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन दिया- जीत के बोलो तारा रा रा।