IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी है। वह आज जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं और उनकी गेंदों के आगे बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे।
अर्शदीप सिंह ने सबसे पहले क्विंटन डी कॉक को बोल्ड किया। फिर रिले रोसोव को अर्शदीप ने अर्शदीप ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद डेविड मिलर को भी बोल्ड कर दिया।
अभीपढ़ें– IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खो दिए हैं
डेविड मिलर, बावुमा और रोसोव, स्टब्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। डी कॉक ने 1 रन बनाया है। पांचव ओवरों तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया में हुए हैं चार बदलाव
टीम इंडिया में चार बदलाव हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को मौका मिला है। जबकि हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ऋषभ पंत बने हैं। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह की भी वापसी हुई है।