IND Vs SA: आखिर किसे देखकर हाथ जोड़ने लगे रोहित शर्मा, गुस्से से लाल था चेहरा, देखें VIDEO
Rohit sharma IND vs SA
IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 49 रनों से हरा दिया है। तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया 18.3 ओवरों में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो ने गेंदबाज़ों को खुब धोया जिससे कप्तान रोहित शर्मा भी परेशान नज़र आए।
अभी पढ़ें – T20 WC के लिए रवाना होने से पहले अनुष्का ने पूरी की विराट की विश, मुंबई में खिलाए दिल्ली के छोले-भटूरे
रुसो ने की हर्षल-दीपक की पिटाई, रोहित शर्मा ने जोड़े हाथ
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बेटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की। पहले ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 43 बॉल में 68 रनों की पारी खेली। वहीं उसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रूसो ने टीम इंडिया के हर एक गेंदबाज को टारगेट किया और 48 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली। रुसो ने सबसे ज्यादा पिटाई हर्षल पटेल और दीपक चाहर की करी।
जब दीपक चाहर के आखिरी ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स के आउट होने के बाद डेविड मिलर उतरे तो उन्होंने भी लगातार दो छक्के लगा दिए जिसके बाद रोहित शर्मा ने अपना सर पकड़ लिया और दीपक चाहर के सामने हाथ जोड़ लिए जिसके बाद चाहर ने भी शर्म के मारे छोटी सी स्माइल चेहरे पर ला दी। वहीं इसकी अगली गेंद पर सिराज ने भी मिलर का कैच छोड़ दिया और छक्का हो गया।
अभी पढ़ें – ICC T20 Rankings: मेलबर्न में एक अलग लड़ाई लड़ेंगे सूर्यकुमार, रिजवान से करेंगे दो-दो हाथ
टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में हारने के बावजूद भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीती है। वहीं इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सुर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.