IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम इडिया के स्टार खिलाड़ी दिपक हुड्डा चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। भुवी और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। ये तीनों ही खिलाड़ी बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: इंग्लैंड को लग सकता है बड़ा झटका, तूफानी ऑलराउंडर का खेलना संदिग्ध
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए तीन खिलाड़ियों की एंट्री
तेज गेंदबाज उमेश यादव, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑल राउंडर शहबाज अहमद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने खुद ट्वीट कर दी है।
बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक हुड्डा बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और मोहम्मद शमी कोरोना से रिकवर कर रहे हैं। ये दोनों सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार भी कंडीशनिंग के लिए बेंगलुरू में हैं। ऐसे में सिलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव और दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को चुना है। शहबाज अहमद को भी मौका दिया गया है।
अभीपढ़ें– IND vs SA 1st T20: वर्ल्ड कप की तैयारी, दो बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है Playing XI
हुड्डा सीरीज से बाहर
बता दें कि दीपक हुड्डा को बैक इंजरी है, जिसके चलते वे इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। हार्दिक-भुवी की जगह बल्लेबाज ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिला था। टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले पंत को फॉर्म में आने का मौका देना चाहेगी। हाल के दिनों में पंत के बल्ले से टी20 में रन नहीं निकले हैं। वहीं, विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों को मौका देने की बात रोहित शर्मा कर चुके हैं लिहाजा आर अश्विन को अंतिम एकादश में उतारा जा सकता है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें