नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में महाजंग शुरू हो गया है। भारत और पाकिस्तान की टीम मेलबर्न में आमने-सामने खड़ी है। पूरे स्टेडियम में माहौल बना हुआ है। तिंरगे से एमसीजी पटा हुआ है। हर किसी के लिए ये यादगार पह है। रोहित शर्मा पहली बार वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। उनके चेहरे पर कई इमोशन देखने को मिल रहे हैं। मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा इमोशनल दिखे।
अभीपढ़ें– Ind vs Pak: हारकोनहींपचापारहापाकिस्तान, नोबॉलविवादपरइसदिग्गजनेअंपायर्सपरउठाएसवाल
मैच से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगान गा रही थीं, तब मेलबर्न में 1 लाख से अधिक क्राउड के सामने प्लेयर्स खड़े थे। भारत का जब राष्ट्रगान आया, तो पूरा स्टेडियम राष्ट्रगान गा रहा था। इस पल रोहित शर्मा भावुक हो गए। मोशनल रोहित शर्मा की वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तुरंत छा गई और फैन्स भी भावुक हो गए।
अभीपढ़ें– IND vs PAK: 3 मिनटमेंदेखिएकोहलीकेविराटचौके-छक्केऔरउठाएंलुफ्त
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने मिशन का आगाज कर रही है। मेलबर्न में आयोजित हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीम मैदान में भिड़ रही है। टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।हर्षल पटेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें