Umran Malik ने बताया कौन है उनका फेवरेट गेंदबाज, इस दिग्गज का लिया नाम, देखें वीडियो
IND vs NZ Umran Malik Mohammad Shami
IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के बाद भारत के रफ्तार किंग उमरान मलिक ने उनका इंटरव्यू लिया और इसमें अपने फेवरेट गेंदबाज का भी जिक्र किया।
ये खिलाड़ी है उमरान का फेवरेट गेंदबाज
दरअसल भारतीय टीम के युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने कम समय में ही अपनी रफ्तार को लेकर हर तरफ नाम कमाया है। उमरान को भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने लगा है। उन्हें हालांकि इस सीरीज में अब तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली लेकिन उनकी स्कील पर किसी को शक नहीं है। ऐसे में सभी के मन में सवाल रहता है कि आखिर उनका फेवरेट गेंदबाज कौन है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ही उनके फेवरेट हैं।
और पढ़िए -SA20: ‘सॉरी सचिन पाजी…’, आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा ने सचिन तेंदुलकर से मांगी माफी, जानिए वजह
शमी ने उमरान को दिए टिप्स
अनुभवी गेंदबाज शमी ने इस वीडियो में उमरान को टिप्स देते हुए कहा, ‘हमें खुद पर प्रेशर नहीं आने देना चाहिए और हमेशा अपनी स्किल्स पर भरोसा करना चाहिए। हालांकि, परेशानी में आप भटक सकते हैं लेकिन फिर भी आप खुश रहें और स्किल्स पर भरोसा रखे। मुझे नहीं लगता आपके पास जितनी पेस है उसको खेलना आसान बात है। लेकिन बस आपको थोड़ा काम लाइन और लेंथ पर करने की जरूरत है। यदि हम यह कर लेंगे तो दुनिया पर राज करेंगे।
जिस चीज से ज्यादा प्यार करो…वो आपकी हो जाती है- शमी
वहीं मैच के बाद शमी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं मानता हूं कि जितना ज्यादा नंबर्स में आप रिपीट करेंगे…वो कहते हैं ना कि जिस चीज से आप जितना ज्यादा प्यार करो वो आपकी ही हो जाती है… तो मेरे हिसाब से मैंने कभी ऐसा कभी नहीं सोचा था कि इस पिच पर इतना सीम पोजिशन मिलेगा। यदि गेंद सीम पर न जाए तो मुझे परेशान करती है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि बॉल हमेशा सीम पर ही रहे, चाहे विकेट जैसा भी हो। मुझे जब हवा में सीम दिखता है तो मुझे ज्यादा मजा आता है।'
और पढ़िए -Ranji Trophy: रहाणे की टीम पर भारी पड़ा दिल्ली का ये बॉलर, हवा में उड़ा दिया शतकवीर का स्टंप
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.