IND vs NZ: टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन की जगह इस गेंदबाज को बनाया कप्तान
IND vs NZ T20 Mitchell Santner
IND vs NZ T20: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से तैयार है और बोर्ड ने टी20 टीम का भी ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड की टी20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस सीरीज में टीम के कप्तान केन विलियमसन भाग नहीं ले रहे हैं और उनकी जगह टीम के दिग्गज स्पिनर मिचेल सेंटनर को कमाम सौपी गई है।
मिचेल सेंटनर पहली बार करेंगे कप्तानी
न्यूजीलैंड ने जब टी20 के लिए कप्तान का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल टीम में विश्व कप खेल चुके कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे इसके बावजूद सेंटनर को कमान देना टीम मैनेजमेंट का गेंदबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी देने की ओर संकेत देता है। सेंटनर ने अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके 89 विकेट हैं। वे लंबे समय से न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा हैं।
और पढ़िए - ODI World Cup 2023: ‘कुछ मत कहो बस…,’ रवींद्र जडेजा ने दे दिया गौतम गंभीर को जवाब?
भारत के खिलाफ दौरे पर विलियमसन के अलावा ये खिलाड़ी भी नहीं रहेंगे मौजूद
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जनवरी 2022 से हो रही है। इसमें कप्तान केन विलियमसन के अलावा टीम के दिग्गज खिलाड़ी टीम साउदी भी भाग नहीं लेंगे। ये दोनों कोच गैरी स्टीड के साथ पाकिस्तान दौरे के बाद वापस न्यूजीलैंड चले जाएंगे। उनके स्थान पर ल्यूक रोंकी भारत दौरे पर हेड कोच के रूप में काम करेंगे।
और पढ़िए - IND vs SL: केएल राहुल ने की एमएस धोनी बनने की कोशिश, सूर्यकुमार यादव ने दिया ये रिएक्शन, देखें वीडियो
IND vs NZ T20 Series 2023 Schedule
IND vs NZ 1st T20- 27 जनवरी 2023
IND vs NZ 2nd T20- 29 जनवरी 2023
IND vs NZ 3rd T20- 1 फरवरी 2023
भारत दौरे के लिये न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टी20 टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.