नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेला गया मुकाबला क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। टीम इंडिया को महज 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में जीत मिली। इससे पहले सूर्यकुमार यादव के लिए वाशिंगटन सुंदर ने अपने विकेट का त्याग कर दिया। 15वें ओवर में सूर्या सुंदर के मना करने के बावजूद स्ट्राइकर एंड से दौड़ लिए। आखिरकार सुंदर को क्रीज से निकलकर अपना विकेट गंवाना पड़ा। हालांकि सूर्या ने मैच के बाद अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
ये सूर्या का एक अलग ही वर्जन था
प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा- आप कह सकते हैं कि ये सूर्या का एक अलग ही वर्जन था। जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो स्थिति से सामंजस्य बिठाना बहुत महत्वपूर्ण था। वाशिंगटन के आउट होने के बाद किसी एक के लिए खेल को अंत तक ले जाना महत्वपूर्ण था।
औरपढ़िए – ‘क्यूरेटर को…’, हार्दिक पांड्या ने पिच पर दिया बड़ा बयान
यह मेरी गलती थी
सूर्या ने वाशिंगटन सुंदर के रनआउट पर कहा- यह मेरी गलती थी। यह निश्चित रूप से एक रन नहीं था, मैं नहीं देख रहा था कि गेंद कहां जा रही है। यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था। हमने नहीं सोचा था कि दूसरी पारी में इस तरह की बारी आएगी, लेकिन इससे सामंजस्य बिठाना जरूरी है। हमें लास्ट ओवर में बस एक हिट की जरूरत थी। हमारी नसों को शांत रहना बहुत महत्वपूर्ण था।
औरपढ़िए – ‘सूर्या तू मार, जो होगा देख लेंगे’ 20वें ओवर में हार्दिक ने दी छूट, फिर Suryakumar Yadav ने जीता दिया मैच,...
'तुम इस गेंद पर फिनिश करने जा रहे हो'
इससे पहले कि हम विजयी रन बना पाते, हार्दिक आए और मुझसे कहा कि 'तुम इस गेंद पर फिनिश करने जा रहे हो', इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। सूर्या ने इस मैच में अलग तरह से बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हो गई हैं। अब फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें