IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नंवबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। सीरीज से ठीक पहले धवन ने बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया है, जो खिलाड़ी बढ़िया करेगा और जो भी फैसला टीम के हित में होगा उसे लेने से वह हिचकिचाएंगे नहीं।
शिखर धवन ने आगे कहा कि 'समय के साथ मेरी निर्णय लेने की क्षमता में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले ऐसे भी मौके आते थे, जब मैं किसी गेंदबाज के प्रति सम्मान दिखाते हुए उसे अधिक ओवर दे देता था, लेकिन अब मैं परिपक्व हो गया हूं और अगर किसी को बुरा भी लगे तब भी मैं वह फैसला करूंगा। जिससे टीम को फायदा पहुंचे।'
लीडरशिप पर धवन ने कही ये बात
टीम इंडिया की कप्तान मिलने और लीडरशिप पर बात करते हुए शिखर धवन ने कहा कि बैलेंस बनाए रखना और खिलाड़ियों का भरोसा जीतना अहम है। मैं बहुत कम दबाव महसूस करता हूं, अपने आसपास का माहौल खुशनुमा रखता हूं।'