IND vs NZ ODI: इस तरह देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs NZ 3rd ODI Live Updates
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज के बाद शुक्रवार सुबह 7 बजे से वनडे सीरीज शुरू होगी। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टॉस सुबह 6.30 बजे से होगा। इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए दर्शकों के पास कुछ तरीके होंगे, जिन्हें यहां शेयर किया जा रहा है...
DD Free Dish पर दिखेगा लाइव
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन पर होगा, लेकिन टाटा स्काई, वीडियोकॉन, डिश या अन्य डीटूएच इस्तेमाल करने वाले लोगों को यह दिखाई नहीं देगा। इसे दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर सिर्फ dd free dish इस्तेमाल करने वाले दर्शक ही देख सकेंगे।
T20 सीरीज के लिए दर्शकों के बीच कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई थी क्योंकि वे अपने डीटूएच पर दूरदर्शन या डीडी स्पोर्ट्स लगाकर देख रहे थे, लेकिन उन्हें यहां मैच दिखाई नहीं दे रहा था। इसलिए यदि आपको टीवी पर ये मैच देखना है तो या तो dd free dish होनी चाहिए या स्मार्ट टीवी या फायर स्टिक के साथ आने वाले अमेजन प्राइम की मेंबरशिप लेनी होगी।
अमेजन प्राइम पर वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम पर देखी जा सकेगी। कुछ मोबाइल कंपनियों ने अपने प्लांस के साथ अमेजन प्राइम की फ्री मेंबरशिप ऑफर की है। ऐसे में यदि आप नया रिचार्ज कराना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे कुछ प्लांस अपना सकते हैं।
वोडाफोन अमेजन प्राइम वीडियो प्लान:
Vi 499 और 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान में अमेजन प्राइम का कॉम्प्लिमेंट्री ईयर शामिल है। वहीं प्रीपेड के साथ 501, 701 और 1101 रुपये के प्लान के साथ आएगा।
एयरटेल के लिए प्लान:
एयरटेल के प्रीपेड प्लान की कीमत 699 रुपये 56 दिनों के लिए और 999 रुपये 84 दिनों के लिए है। एयरटेल पोस्टपेड प्लान 1 साल की अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के साथ उपलब्ध हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो के लिए Jio प्लान:
जियो के पोस्टपेड प्लान एक साल के लिए अमेजu प्राइम के साथ आते हैं।
तीन वनडे मैचों का शेड्यूल
- पहला वनडे – 25 नवंबर – शुक्रवार – पहला वनडे – सुबह सात बजे
- दूसरा वनडे – 27 नवंबर – रविवार – दूसरा वनडे – सुबह सात बजे
- तीसरा वनडे – 30 नवंबर – बुधवार – तीसरा वनडे – सुबह सात बजे
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.