IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने उल्टे बल्ले से ठोका कड़क छक्का, हवा में उड़ते रह गए ब्रेसवेल, देखें वीडियो
IND vs NZ Hardik Pandya Michael Bracewell
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को इंदौर में खेले जा रहे तीसरे और फाइनल वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की बारिश कर दी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके तो वहीं दूसरी ओर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने दे-दनादन चौके-छक्के ठोक शानदार अर्धशतक ठोक डाला। पांड्या ने 38 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक 142.11 की स्ट्राइक रेट से 54 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने ऐसे-ऐसे छक्के ठोके, जिसे देख क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। एक ऐसा ही नजारा 49वें ओवर की पहली ही गेंद पर देखने को मिला।
और पढ़िए –IND vs NZ: 6 अर्धशतक, 4 शतक, 1 दोहरा शतक, शुभमन गिल की 18 पारियों के आंकड़े देख चौंक जाएंगे
जैकब डफी की गेंद पर ठोक डाला शानदार छक्का
जैकब डफी ने जैसे ही इस ओवर की पहली गेंद डाली, ये बॉल हवा में लहराई और ऑफ स्टंप के बाहर जाने लगी। पांड्या ने चतुराई दिखाई और बॉल की लेंथ तक चले गए। उनका बल्ला उल्टा हो गया, लेकिन पांड्या इस बॉल का फायदा उठाने से नहीं चूके। बॉल उनके बल्ले पर आई और एक हाथ से डीप कवर पॉइंट की ओर ऐसा कड़क छक्का ठोका कि बाउंड्री पर माइकल ब्रेसवेल इसे रोकने की कोशिश में उड़ते ही रह गए, लेकिन छक्का नहीं रोक पाए।
जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर को जमकर कूटा
इसी तरह पांड्या ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर भी शानदार छक्का ठोका था। जैकब डफी की इस गेंद पर भी पांड्या बॉल की लेंथ तक गए और कंधे ऊपर कर लॉन्ग ऑफ की ओर शानदार छक्का ठोक डाला। पांड्या का ये पावर देख क्रिकेटप्रेमी भी दंग रह गए। पांड्या यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक बार फिर गदर मचाया और चौथी गेंद पर चौका ठोक डाला। 48वें ओवर में पांड्या ने ब्लेयर टिकनर को कूटा। पहली ही गेंद पर पांड्या ने टिकनर की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से कड़क छक्का ठोक बखिया उधेड़ डाली। हार्दिक पांड्या ने अपनी हाफ सेंचुरी महज 36 गेंदों में पूरी की।
और पढ़िए –IND vs NZ: सूर्या मांगे मोर…रोहित शर्मा की सेंचुरी पर सूर्यकुमार यादव ने दिया ये रिएक्शन, देखें वीडियो
टीम इंडिया ने बनाए 385 रन
रोहित, गिल के शतक के अलावा विराट कोहली ने 27 गेंदों में 36 और शार्दुल ठाकुर ने 17 गेंदों में 25 रन जड़े। सूर्यकुमार यादव 9 गेंदों में 14 और ईशान किशन 24 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों में 9 रनों का योगदान दिया। वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी को 3-3 विकेट मिले।
हार्दिक पांड्या का कड़क छक्का देखने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.