IND vs NZ 3rd T20: क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का रोमांच ? यहां देखें नेपियर का लाइव वेदर अपडेट
IND vs NZ 3rd T20 Napier Weather
IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज को खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। ये मैच न्यूजीलैंड के लिए नेपियर में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, वहीं दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। वहीं सीरीज के आखिरी मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा हैं।
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: तीसरे वनडे में पहले बैटिंग करेगा ऑस्ट्रेलिया, मिचेल स्टार्क बाहर, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नेपियर का लाइव वेदर अपडेट
पहले मैच के रद्द होने के बाद से ही मौसम का इस सीरीज में महत्व काफी बढ़ गया हैं। ऐसे में लोगों को उतसुकता रहती हैं कि आज का मैच पूरा हो पाएगा कि नहीं। अगर नेपियर का मौसम की रिपोर्ट देखी जाए तो लगता हैं कि मैच में बारिश खलल डाल सकती हैं। नेपियर के मैकलीन पार्क पर मंगलवार को शाम के समय आसमान में बादलों का जमावड़ा रहेगा लेकिन बारिश की संभावना कम है। मैच वाले दिन बारिश का 70 फीसदी पूर्वानुमान है। मैच से पहले बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है। रात में बारिश की अनुमान 70 फीसदी है। हालांकि दूसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही अनुमान था लेकिन फिर भी मैच पूरा हो गया था।
IND vs NZ Head to Head in T20: भारत का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो भारतीय टीम को थोड़ी बढ़त हासिल हैं। दोनों के बीच अबतक कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 12 मैच जीते हैं वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ 9 ही मैच जीत पाई है। इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो गया हैं। वहीं आंकड़ों में भारतीय टीम का देश से बाहर भी प्रदर्शन अच्छा नजर आता हैं। भारत ने देश से बाहर 7 मैच जीते हैं जो कि बताता है कि टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में भी हराने के काबिल हैं।
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप अमेजन प्राइम पर लाइव देख सकते हैं। इसले लिए आपके पास सब्सक्रीप्शन होना जरूरी हैं।
फ्री में कैसे देखें पूरा मैच ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड की टी20 टीम:
मार्क चैपमैन, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (C),ब्लेयर टिकनर।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव
भारत की T20I टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.