IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी 20 मैच शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने आए सलामी बल्लेबाज फिन एलेन एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं, उन्हें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पवेलियन वापस भेजा।
दरअसल, टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह दूसरी ओवर लेकर आए थे। इस ओर की तीसरी गेंद पर उन्होंने फिन एलेन का शिकार कर लिया। बल्लेबाज खतरनाक सटीक गेंद पर चारों खाने चित हुए और गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया।
अभीपढ़ें– IND vs NZ 3rd T20 Live Update: ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा अर्धशतक, न्यूजीलैंड का स्कोर 127-2
भारत vs न्यूजीलैंड: कौन किस पर भारी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 12 मैच जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ 9 ही मैच जीत पाई है। इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो गया है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप अमेजन प्राइम पर लाइव देख सकते हैं। इसले लिए आपके पास सब्सक्रीप्शन होना जरूरी हैं।
भारत और न्यूजीलैंड का मैच फ्री में कैसे देखें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं।