IND vs NZ 1st ODI: बल्लेबाजी छोड़ो, विकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे ऋषभ पंत, देखें वीडियो
IND vs NZ 1st ODI Rishabh Pant Poor fielding
नई दिल्ली: ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। आलम यह है कि उन्हें बार-बार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वे न तो टी 20 और न ही वनडे क्रिकेट में कुछ खास कर पा रहे हैं। शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत पर एक बार फिर भरोसा जताया गया, लेकिन इस बार भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। बल्लेबाजी तो छोड़ो अब पंत की फिटनेस और विकेट के पीछे फील्डिंग पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं।
अभी पढ़ें – SL vs AFG: वनडे सीरीज शुरू होते ही श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, तूफानी गेंदबाज बाहर, टीम में किए ये बदलाव
बॉल रोकने की कोशिश ही नहीं की
एक ऐसा ही नजारा उमरान मलिक की गेंद पर देखने को मिला। उमरान की अंदर आती स्विंग गेंद पर कप्तान केन विलियमसन बीट हुए और बॉल विकेट के पीछे उड़ गई, लेकिन मजाल कि पंत इसे रोकने की भी कोशिश कर पाते। पंत बस मुंह नीचे कर इस बॉल को बाहर जाने का अनुमान लगाते रहे, उन्होंने इस बॉल पर अटेम्प्ट तक नहीं किया।
बॉल इसके बाद सीधा बाउंड्री लाइन पार कर गई। क्रिकेट फैंस ने पंत की बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि ये किस तरह की फील्डिंग है? भले ही गेंद चौका चली जाती, लेकिन कम से कम आप कोशिश तो करते। इससे पहले भी पंत ने टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में खराब फील्डिंग दिखाई थी।
अभी पढ़ें – Jasprit Bumrah: होशियार…सावधान…जल्द आएगी बुमराह नामक सुनामी…ये रहा सबूत, देखें VIDEO
पिछले 5 मैचों में सिर्फ 41 रन
पिछले 5 मैचों में ऋषभ पंत सिर्फ 41 रन बना पाए हैं। टी 20 वर्ल्ड कप में वह जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के दो मैचों में 6 और 11 का ही स्कोर कर सके।
वहीं पहले वनडे में उन्होंने 23 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो चौके लगाकर 15 रन ही बना सके। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने 33वें ओवर में बोल्ड किया। लॉकी की तूफानी गेंद पर पंत ने खराब शॉट खेलने की कोशिश की और बॉल उनका स्टंप चटकाते हुए बाहर निकल गई। बहरहाल, अब देखना होगा कि पंत को आगे कितने मौके मिलते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.