IND vs ENG: ”हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे”…दिल टूटने के बाद सूर्या ने भरी हुंकार…जानें क्या-क्या बोले?
IND vs NZ Suryakumar Yadav
IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। इस हार से क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी भी टूट गए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने दिल की बात लिखी है।
सूर्या ने कहा- हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया के बाहर होने पर सूर्यकुमार यादव दुखी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। हम कहीं भी खेलें, लेकिन हमारे फैन्स हमारे लिए शानदार माहौल बनाते हैं। उनका आभारी हूं। अटूट सपोर्ट के लिए धन्यवाद। टीम और स्टाफ की मेहनत पर गर्व है। हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे।'
अभी पढ़ें – T20 World cup 2022: ‘मुझे गर्व है’…करारी हार से दुखी रोहित-विराट के लिए Yuvraj Singh ने भेजा प्यार…जानें क्या कहा?
सूर्यकुमार यादव ने बनाए 239 रन...ठोके 26 चौके और 9 छक्के
इस वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 6 मैचों में 239 रन बनाए। उनका औसत 59 का रहा। स्ट्राइक रेट 189.68 का रहा, जो बेहद शानदार माना जाता है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 26 चौके और 9 छक्के भी लगाए। सूर्यकुमार यादव पूरे विश्वकप में बढ़िया खेले, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वह 14 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अभी पढ़ें – टीम इंडिया की करारी हार: शोएब अख्तर ने पूछा- इस खिलाड़ी को क्यों नहीं खिलाया
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच स्कोरकार्ड
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और 6 विकेट पर 168 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। हार्दिक ने 33 बॉल पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हार्दिक के अलावा विराट कोहली ने 40 बॉल पर 50 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 24 बॉल बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। जोस बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली, जबकि एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.