IND vs ENG: कौन जाएगा फाइनल में? शाहिद अफरीदी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
IND vs ENG Shahid Afridi big prediction
IND vs ENG: टी 20 वर्ल्ड का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाना है। यह महामुकाबला Adelaide क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
शाहिद अफरीदी ने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से भारी रहेगा। शाहिद अफरीदी को लगता है कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारतीय टीम से ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही है। उन्होंने पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान यह भविष्यवाणी की है।
अभी पढ़ें – PAK vs NZ: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच में ये 5 खिलाड़ी मचाएंगे गदर, अपनी टीम को दिलाएंगे फाइनल का टिकट
शाहिद अफरीदी ने की बड़ी भविष्यवाणी
शाहिद अफरीदी ने अपने बयान में कहा कि 'दोनों ही टीमें लगभग बराबरी की हैं और इनका परफॉर्मेंस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। यहां तक कि इनके पिछले परफॉर्मेंस भी काफी अच्छे रहे हैं। लेकिन मेरी राय में इंग्लैंड का पलड़ा भारत के ऊपर 60-65 प्रतिशत भारी है।
कौन जाएगा फाइनल में?
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि 'अगर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बात की जाए और यहां तक कि स्पिनर्स को भी देखा जाए तो फिर उनका कॉम्बिनेशन काफी शानदार दिखता है। हालांकि ये एक बड़ा मुकाबला है और जो भी टीम कम गलतियां करेगी और जिस टीम के सभी 11 खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देंगे वही जीत हासिल करेगी।'
अभी पढ़ें – IND vs ENG: सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया में हो सकता है ये बदलाव, युजवेंद्र चहल के आंकड़े देख घबराए अंग्रेज
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप 4 टीमें
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जारी टी 20 वर्ल्ड कप में चार टीमों ने सेमीफाइन के लिए क्वालिफाई किया है। इनमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं। आज पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच होना है, जबकि दूसरा सेमीफाइन भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को होगा। भारत और इंग्लैंड का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में मिला-जुला रहा है। इंग्लैंड की टीम जहां आयरलैंड से हार गई थी तो वहीं भारतीय टीम को भी साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.