IND vs BAN: घुटना टेक शॉट मारने जा रहे थे शाकिब, Kuldeep Yadav ने अपनी चालाकी से कर दिया खेल, देखें वीडियो
IND vs BAN 1st Test Kuldeep Yadav Shakib AL Hasan
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 188 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत में जहां एक तरफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी तो दमदार रही ही साथ ही गेंदबाजों ने भी दमखम दिखाया। टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने 8 विकेट झटके। उन्होंने मैच के पांचवे दिन शाकिब अल हसन का महत्वपूर्ण समय पर विकेट झटका।
शॉट मारने जा रहे थे शाकिब अल हसन, कुलदीप ने अपने जाल में फंसाया
572 रनों के टोटल को चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पांचवे दिन जीत के लिए 241 रन बनाने थे और टीम के पास 4 विकेट हाथ में थे। इस स्कोर को जल्दी हासिल करने और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने शुरुआत से ही गियर चेंज कर लिया और तेज खेलने लग गए। उन्होंने गेंदबाजों की खूब पिटाई की। लेकिन अंत में 110वें ओवर में बॉल डालने से पहले ही शाकिब ने शॉट मारने के इरादे स्पष्ट कर दिए जिसका फायदा उठाते हुए कुलदीप यादव ने सीधे स्टंप में गेंद डाल दी। जिसे शाकिब पड़ नहीं पाए और आउट हो गए। इस विकेट के बाद बांग्लादेश की जीत के चांस लगभग खत्म हो गए।
कुलदीप यादव ने झटके 8 विकेट, बने मैन ऑफ द मैच
22 महीने बाद इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने आते ही हड़कंप मचा दिया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए और कई दिग्गज खिलाड़ियों को आउट किया। कुलदीप यहीं नहीं रुके उन्होंने दूसरी पारी में भी टीम को जल्दी जल्दी विकेट दिलाए और मैच को समाप्त कर दिया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी सौंपा गया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.