IND vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मैच जारी है। पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर के बाद बोर्ड पर 184 रन बनाए हैं। भारत के लिए केएल राहुल ने 590 और विराट कोहली ने 64 रनों की जरूर पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 30 रनों को योगदान दिया। टीम के लिए रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित-राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी संभाली और टीम को 184 तक पहुंचाया। कोहली के बल्ले से 6 चौके चौर 1 छक्का भी निकला। विराट की इस पारी में सिर्फ 1 आया, जो बेहद खूबसूरत था, इस छक्के को देख आप भी विराट के दीवाने हो जाएंगे।
अभीपढ़ें– IND vs BAN: केएल राहुल के थ्रो ने बदल दिया मैच, एक हाथ से पिकअप कर 34 मीटर दूर से तीर की तरह विकेट को भेदा, देखें वीडियो
विराट ने लगाया खूबसूरत छक्का
दरअसल, बांग्लादेश की तरफ से महूमद हसन 19वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की अंतिम गेंद थी और क्रीज पर विराट थे। ओवर पिच गेंद गिरते ही विराट ने तीर की तरह सीधा गेंदबाज के ऊपर से long on पर छक्का जड़ दिया। इस शॉट में कोहली ने जबरदस्त टाइमिंग दिखाई। छक्के को देख गेंदबाज भी हैरान रह गया।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 36वीं फिफ्टी कंपलीट की है। इसके साथ ही विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने महेला जयवर्धन को पछाड़ा है।
अभीपढ़ें–IND vs BAN: बारिश रुकते ही रंग में लौटी टीम इंडिया, बांग्लादेश को 5 रन से हराया