IND vs BAN: Kuldeep Yadav ने दिया Shakib को गच्चा…विराट ने कर दिया टाटा- बाय-बाय
IND vs BAN Shakib catch virat Kohli bowled Kuldeep Yadav
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाज की। उन्होंने पांच विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को भी फंसाया।
कुलदीप ने शाकिब को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया, जिस गेंद पर शाकिब आउट हुए वह कमाल की थी। गेंद गिकर ऑफ स्टंप पर टर्न हुई और बल्ले से ऐज लेते हुए सीधा स्लिप में मौजूद विराट कोहली के पास गई। विराट ने भी कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और शाकिब अल हसन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए - IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दहाड़े Pujara, करीब 4 साल बाद ठोका तूफानी शतक, कर डाला ये बड़ा कारनामा
कुलदीप यादव ने इस तरह दिया शाकिब को गच्चा
दरअसल, कुलदीप यादव भारत के लिए पहली पारी में 25वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने शाकिब अल हसन को गच्चा दे दिया। शाकिब ने कुछ कदम निकालकर गेंद को गली की दिशा में धकेलकर 1 रन लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद पड़कर बाहर की तरफ गई और बैट से ऐज लग गया। इसके बाद स्लिप में खड़े विराट कोहली ने एक आसान कैच पकड़ लिया।
पहली पारी में कुलदीप ने लिए 5 विकेट
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन के स्कोर पर समेटा। कुलदीप यादव भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज के खाते में तीन, जबकि उमेश यादव और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। कुलदीप यादव ने मुश्फिकर रहीम, शाकिब अल हसन, नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को आउट किया था।
और पढ़िए - IND vs BAN: शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक, भारतीय टीम ने घोषित की पारी
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट का स्कोरकार्ड
टीम इंडिया ने पहली पहली पारी में 404 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर आल आउट कर दिया। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त हासिल कर ली हैं। अब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.