IND vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत गुरुवार को सांस रोक देने वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। मैच के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने विराट कोहली पर बड़ा आरोप लगाया है।
नूरुल हसन ने लगाया विराट पर चीटिंग का आरोप
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने कहा है 'कि विराट कोहली ने मैच के दौरान फेक फील्डिंग की और इस पर अंपायर्स ने ध्यान ही नहीं दिया। नूरुल हसन के मुताबिक अगर विराट कोहली की फेक फील्डिंग पर ध्यान दिया जाता और भारत के ऊपर पांच रनों का पेनल्टी लगाया जाता तो फिर बांग्लादेश ये मैच जीत सकती थी।'
अभीपढ़ें– PAK vs SA: पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला.. बाबर आजम ने टीम में किया ये बड़ा बदलाव
विराट ने कैसे की थी चीटिंग?
दरअसल, नुरुल हसन ने जिस घटना का जिक्र किया है वह बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर के दौरान घटी थी। फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने ऐसा दिखावा किया था कि वह डीप से अर्शदीप सिंह के थ्रो को कैच करके नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर फेंक रहे हों, जबकि वह गेंद नहीं पकड़ पाए थे। न तो अंपायर मरैस इरास्मस और न ही क्रिस ब्राउन ने इसे देखा। यहां तक कि बल्लेबाज भी इसे नहीं देख पाए।
विराट कोहली की चीटिंग से संबंधित आईसीसी का नियम क्या कहता है?
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे, बांग्लादेश टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी मजबूत नजर आ रही थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच जीत सकती है, लेकिन बारिश की वजह से बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का टारगेट मिला, फिर वह145 रन ही बना पाई और 5 रनों से हार गई।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें