TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

IND vs BAN: अश्विन की Carrom ball पर चारों खाने चित हो गए Mominul Haque, देखें VIDEO

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में 4 विकेट झटक लिए। अश्विन ने सबसे पहले नजमुल शांन्तो का शिकार किया फिर एक के बाद एक कुल 4 विकेट निकाले। सबसे बाद में […]

IND vs BAN live Ashwin dismissed Mominul Haque on the carrom ball
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में 4 विकेट झटक लिए। अश्विन ने सबसे पहले नजमुल शांन्तो का शिकार किया फिर एक के बाद एक कुल 4 विकेट निकाले। सबसे बाद में अश्विन ने Mominul Haque का भी शिकार कर लिया।

अश्विन ने मोमिनुल हक को कैरम बॉल पर दिया चकमा

मोमिनुल हक जिस गेंद पर आउट हुए, वह कैरम बॉल थी। अश्विन ने इस गेंद को शातिर अंदार में उनसे दूर फेंका था, लेकिन गेंद हवा में स्विंग हुई और ग्लव्ज से टकराते हुए सीधा विकेटकीरप ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। Mominul Haque हवा में बल्ला लेकर खड़ा रहे और गेंद ने अपना काम कर दिया। इस तरह अश्विन ने बल्लेबाज को गच्चा दिया और उसे पवेलियन लौटना पड़ा। ये भी देखें- IND vs BAN: Unadkat की खतरनाक गेंद पर गच्चा खा गए Mushfiqur Rahim, पंत ने पकड़ा आसान कैच, देखें VIDEO

Mominul Haque ने बनाए 84 रन

Mominul Haque ने बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 157 गेंद का सामना किया और 12 चौके 1 छक्के की मदद से 84 रन बनाए। उधर अश्विन ने 21.5 ओवर फेंके और 71 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए हैं

भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पहली पारी में 227 रनों पर सिमट गई है। बांग्लादेश के लिए मोमिनल हक ने 84 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 26 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश ने 73.5 ओवर खेले और 10 विकेट खोकर 227 रन बनाए हैं। ये भी देखें- IND vs BAN: 12 साल बाद लौटे Unadkat ने घातक गेंद से किया Zakir Hasan का शिकार, देखें VIDEO इस मुकाबले में कुलदीप यादव को ड्राप किया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका मिला है। कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में 40 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्हें दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, जिस पर बवाल मचा हुआ है। कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर किए जाने को लेकर भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी नाराजगी जताई है। सुनील गावस्कर ने अपने बयान में गुस्सा जाहित करते हुए कहा कि 'मैन ऑफ द मैच ड्रॉप करना, यह अविश्वसनीय है।

कुलदीप को ड्राप किए जाने पर भड़के सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने कहा कि अविश्वसनीय ही ही एकमात्र शब्द है, जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं और यह एक कोमल शब्द है। मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा, लेकिन यह अविश्वसनीय है कि आपने एक मैन ऑफ द मैच को छोड़ दिया, जिसने 20 में से आठ विकेट हासिल किए।'

उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड (Unadkat created a unique record)

टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी कर करने वाले जयदेव उनादकट ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है। वह दो टेस्ट मैच खेलने के बीच ज्यादा अंतराल के मामले में अब नंबर पर पहुंच गए हैं। जयदेव से पहले और इस मुकाबले के बीच कुल 118 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस सूची में उनादकट दूसरे नंबर पर हैं। 142 गैरेथ बैटी (2005-16) 118 जयदेव उनादकट (2010-22)* 114 मार्टिन बिकनेल (1993-03) 109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09) 104 यूनुस अहमद (1969-87) 103 डेरेक शेकलटन (1951-63) 87 दिनेश कार्तिक (2010-18)
और पढ़िए - IND vs BAN: Cheteshwar Pujara ने डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे, कोहली, सचिन और द्रविड़ के इस खास क्लब में हुए शामिल

जयदेवन ने सेंचुरियन में खेला था पहला टेस्ट मैच

आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने 2010 में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उस समय उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का एकमात्र टेस्ट मैच, सेंचुरियन में खेला था। अब 12 साल के लंबे इंतजार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें यह ईनाम मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया-केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज बांग्लादेश टीम- नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.