TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs BAN: KL Rahul ने खड़े-खड़े ठोक डाला कमाल का छक्का…हैरान रह गई विरोध टीम, देखें

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज फ्लॉप रहे। शिखर धवन 7, रोहित शर्मा 27, विराट कोहली 9 और श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब केएल राहुल ने टीम को संभाला […]

IND vs BAN KL Rahul hit an amazing six while standing Opposition team bangladesh
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज फ्लॉप रहे। शिखर धवन 7, रोहित शर्मा 27, विराट कोहली 9 और श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब केएल राहुल ने टीम को संभाला हुआ है।

केएल राहुल ने संभाली टीम इंडिया की पारी

टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज फ्लाप होने के बाद केएल राहुल ने पारी संभाली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और वाशिगंटन सुंदर खेल रहे हैं। राहुल 53 रन पर नाबाद हैं। और पढ़िए - IND vs BAN: हार से तिलमिला उठे रोहित शर्मा, खराब फील्डिंग पर वाशिंगटन सुंदर को सुनाई खरी-खोटी, देखें वीडियो

Hasan Mahmud के खिलाफ राहुल ने मारा खतरनाक छक्का

केएल राहुल ने अपनी 53 रनों की नाबाद पारी में 3 तूफानी छक्के भी कूटे। इस दौरान उन्होंने एक छक्का तो खड़े-खड़े ठोक डाला, जिसे देख विरोध टीम भी हैरान रह गई। राहुल ने यह छक्का Hasan Mahmud की शॉट पिच गेंद लॉन्ग ऑन के ऊपर से लगाया। हसन महमूद बांग्लादेश की तरफ से 27वांव ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल ने करारा छक्का मारा।
और पढ़िए - IND vs BAN: डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार…गेंद से बरपाया कहर..चटका डाले 2 विकेट

टीम इंडिया के चार विकेट ऐसे गिरे

  1. शिखर धवन- मेहदी हसन मिराज ने 6वें ओवर की दूसरी बॉल पर शिखर धवन को बोल्ड किया।
  2. रोहित शर्मा- टीम इँडिया के हिटमैन को 11वें ओवर में शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
  3. विराट कोहली- स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शाकिब ने रोहित के बाद कैच आउट कराया।
  4. श्रेयस अय्यर- कोहली के बाद 20वें ओवर में इबादत हुसैन की शॉर्ट बॉल को पुल करते वक्त अय्यर ने मुशफिकुर रहीम ने कैच थमा दिया।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)

लिटन दास (c), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

भारत (प्लेइंग इलेवन)

रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: