IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच 7 दिसंबर यानी कल दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला मैच हारकर सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है, ऐसे में दूसरा वनडे भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव
कप्तान रोहित शर्मा टीम में 2 बदलाव कर सकते हैं। खबरों की मानें तो अक्षर पटेल को शाहबाज की जगह मौका मिल सकता है और कुलदीप सेन की जगह उमरान टीम में आ सकते हैं, जबकि कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकता है।दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज का खेलना भी तय माना जा रहा है।
औरपढ़िए -ICC WTC 2023 Final: इस दिन खेला जा सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, सामने आई ये डेट