IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 188 रनों से मात दे दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 150 रन ही बना पाई। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दमदार बैटिंग करते हुए बांग्लादेश को 572 रनों का टार्गेट दिया जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश 324 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप में भारी फायदा हुआ है और उसकी उम्मीदें जिंदा है।
World Test Championship 2023: भारतीय टीम ने लगाई छलांग
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच में जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसका पर्सेंटेज भी 55.2 हो गया है और अब वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पीछे है। अगर भारत को इस चैंपियनशीप का फाइनल खेलना है तो उसे अब सिर्फ 4 और मैच जीतने होंगे। भारत को टेस्ट चैपियनशीप के फाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलना है। अगर भारत अगला मैच जीत जाती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 3 मैच जीतने होंगे और वह क्वालिफाई कर जाएगी।
इस मैच में भारतीय टीम ने बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी 298 रन बनाकर घोषित कर दी और बांग्लादेश को 572 रन बनाने का टार्गेट दिया। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन बाद में लगातार विकेट गंवा दिए। टीम की तरफ से जाकिर हसन ने शतक जड़ा वहीं नजमुल हुसैन शन्तो और शाकिब अल हसन ने अर्धशतक जड़ा लेकिन वे टीम को जीता नहीं पाए।
वहीं इस मैच में 22 महीने बाद इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने आते ही हड़कंप मचा दिया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए और कई दिग्गज खिलाड़ियों को आउट किया। कुलदीप यहीं नहीं रुके उन्होंने दूसरी पारी में भी टीम को जल्दी जल्दी विकेट दिलाए और मैच को समाप्त कर दिया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी सौंपा गया।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें