IND vs AUS: ‘350 का स्कोर तय था…’, वसीम जाफर ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट
IND vs AUS ODI Wasim Jaffer
नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को वानखेड़े में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ डाली। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे ओपनर मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
मार्श की बल्लेबाजी देख लगने लगा कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने 20वें ओवर में मोहम्मद सिराज के हाथों उन्हें कैच करा सबसे बड़ी सफलता दिला दी। मार्श ने 65 गेंदों में कुल 10 चौके-5 छक्के ठोक 81 रन जड़े। मार्श के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने मार्श के विकेट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी की भर-भरकर तारीफ की है।
और पढ़िए - कारों के शौकीन Virat Kohli, Audi E Tron की करते दिखे सवारी, जानें कार की डिटेल्स
जडेजा का मार्श को आउट करना टर्निंग पॉइंट
जाफर ने ट्वीट कर कहा- जब मार्श मैदान पर थे तो 350 या उससे ज्यादा का स्कोर तय लग रहा था। जडेजा का मार्श को आउट करना टर्निंग पॉइंट था। वहीं मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे स्पेल में आग लगा दी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर पूरी तरह से तोड़ दी। पूरे विकेट लेने का भारत का तरीका वास्तव में पसंद आया।
और पढ़िए - IND vs IRE: वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, होगी तीन टी-20 मैचों की सीरीज
188 रन बनाकर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद शमी ने पहले वनडे मुकाबले में कुल 6 ओवर फेंके। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शमी ने दो मेडिन ओवर भी निकाले। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी तूफानी गेंदबाजी करते हुए 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि हार्दिक पांड्या-कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट निकाला। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर ढेर हो गई।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.