IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से ब्रेक के बाद केएल राहुल और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। टीम नागपुर में कैंप लगाकर प्रेक्टिस जल्द शुरू करने वाली है जिसके लिए कोहली और राहुल देर रात नागपुर के लिए रवाना हुए और उन्होंने टीम को ज्वाइन कर लिया है।
भारत के लिए बेहद जरूरी सीरीज
बता दें कि ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही जरूरी है। इसी की बदौलत टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप फाइनल खेलेगी की नहीं इसका निर्णय किया जाएगा। टेस्ट चैंपियनशीप की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत नंबर 1 और 2 हैं ऐसे में अगर भारत को फाइनल खेलना है और अपनी जगह बनाए रखनी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में मात देनी होगी।
औरपढ़िए – ‘सिस्टम पर तमाचा…,’ पीसीबी पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
IND vs AUS Test Schedule: ये है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल