IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिच पर बल्लेबाजी करने आ गए हैं। उन्होंने आते ही अपनी क्लास दिखाते हुए 2 शानदार चौके लगाए हैं। विराट कोहली ने एक ऐसा चौका लगाया, जिस पर फैंस झूम उठे और सभी ने तालियां पीट दीं।
विराट ने किया मर्फी पर काउंटर अटैक
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी के खिलाफ एक स्ट्रेट ड्राइव की मदद से मिड ऑफ की दिशा में खूबसूरत चौका लगाया। ये वही गेंदबाज है, जिसने इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाजों का शिकार किया है। लिहाजा कोहली ने काउंटर अटैक करते हुए मर्फी के खिलाफ अटैकिंग अप्रोच अपनाई है।
और पढ़िए – Rohit Sharma ने Murphy को बताई क्लास, रिस्क लिया…चौका मारकर पूरा किया शतक, देखें video
विराट ने 47वें ओवर में लगाया शानदार चौका
टॉड मर्फी कंगारू टीम की तरफ से पारी का 47वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने स्ट्रेट ड्राइव लगाते हुए मिड ऑफ की दिशा में शानदार चौका लगाया, गेंद जमीने सटी हुई गई और सीधा बाउंड्री से टकरा गई। ये शॉट्स देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट लाइव स्कोर कार्ड, यहां देखें
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए राइट ऑर्म ऑफ ब्रेक करने वाले टॉड मर्फी ने टीम इंडिया की कमर तोड़ दी है। उन्होंने पहले केएल राहुल को आउट किया, फिर अश्विन को भी पवेलियन भेजा, इसके बाद चेतेश्वर पुराजा को भी आउट कर दिया। टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच तक 3 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 85 जबकि विराट कोहली 12 रन पर नाबाद हैं।
और पढ़िए – शॉट मारने जा रहे थे Suryakumar Yadav, टर्न होकर स्टंप में घुसी Nathon Lyon की बॉल, देखें वीडियो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच स्कोर
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच तक 3 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। कप्ता रोहित शर्मा 85 जबकि विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों विकेट टॉड मर्फी ने लिए हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें