TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs AUS: कपिल ने कंपाया…कुंबले के घुमाया, भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप को किया ‘बर्बाद’

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत आई हुई है। अपने घर पर टीम इंडिया श्रीलंका और न्यूजीलैंड का शिकार करने के बाद अब कंगारुओं का इंतजार कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में ही 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। […]

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत आई हुई है। अपने घर पर टीम इंडिया श्रीलंका और न्यूजीलैंड का शिकार करने के बाद अब कंगारुओं का इंतजार कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में ही 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम जब भी भारत आई है तब-तब उन्हें टर्निंग पिच पर खेलने में पसीने छूटे हैं। हम आपको पांच ऐसे भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने कंगारु बैटिंग लाइनअप को बिगाड़कर रख दिया। बीएस चंद्रशेखर   बीएस चंद्रशेखर भारत के पहले गेंदबाज थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बैटर को परेशान कर के रख दिया था। इस स्पिनर ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1977-78 की सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 6/52 का शानदार आंकड़ा हासिल किया था। भारत एमसीजी में तीसरे से पहले पहले दो टेस्ट हार चुका था। चंद्रशेखर के जादू की बदौलत भारत 222 रनों से जीता। पहली पारी में भारत के 256 रन के जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। और पढ़िएये क्या हुआ…? बेड से दिया धक्का फिर ईशान किशन ने शुभमन गिल मारा थप्पड़! देखें Video कपिल देव कपिल देव ने ऑस्ट्रेलियन को कंपा दिया था। कपिल देव का 8/106 अभी भी एक पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा है। एडिलेड में 1985-86 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह पहला टेस्ट था और भारत 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर खेल रहा था। कपिल अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 381 पर रोक दिया। भारत ने जवाब में बोर्ड पर 520 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन अंत में टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने पहली पारी में 705 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सचिन तेंदुलकर ने 241 रनों की पारी खेली। इसके बाद अनिल कुंबले ने अपनी स्पिन औऱ उछाल से बल्लेबाजों को परेशान किया। कुंबले का 141 रन देकर 8 विकेट लिए। कुंबले का 8/141 सचिन के 241 के बाद आया, जिसने भारत की पहली पारी में 705 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैथ्यू हेडन (67) और जस्टिन लैंगर (117) ने 147 रन की साझेदारी की। उन्होंने हेडन और लैंगर दोनों के साथ-साथ रिकी पोंटिंग (25), डेमियन मार्टिन (7), साइमन कैटिच (126) का विकेट लिया। और पढ़िएउमरान मलिक को वर्ल्ड कप टीम में करो शामिल, रवि शास्त्री का बड़ा बयान अजीत अगरकर दूसरे टेस्ट में एडिलेड में भारत की जीत को ज्यादातर राहुल द्रविड़ के संघर्षपूर्ण 233 और वीवीएस लक्ष्मण के 148 रन के लिए याद किया गया। लेकिन अगरकर की दूसरी पारी में 6/41 ऑस्ट्रेलिया के लिए ताबूत में अंतिम कील साबित हुई। आगरकर के करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों में जस्टिन लैंगर (10), रिकी पोंटिंग (0), साइमन कैटिच (31), एंडी बिकल (1), जेसन गिलेस्पी (3) और स्टुअर्ट मैकगिल (1) के विकेट शामिल हैं। मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी 15 साल में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट पारी में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने पर्थ में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी की। शमी ने 6/56 के करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.